Join Us On WhatsApp
BISTRO57

विक्की कौशल ने किया नई फिल्म "महाअवतार " का पहला लुक रिवील

Vicky Kaushal reveals the first look of the new film "Mahaav

विक्की कौशल अब परशुराम के 'महावतार'में  देखने को मिलने वाले हैं.एक्टर की अपकमिंग प्रोजेक्ट का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर  तेजी से वायरल हो रहा है.पोस्टर में विक्की का अंदाज काफी अलग देखने को मिल रहा है.जैसा की पोस्टर में देखा जा सकता है एक्टर  आंखों में गजब का तेज, खुले बाल और हाथों में फरसा लिए परशुराम अवतार में देखे जा सकते हैं.वही सोशल मीडिया पर पोस्टर को सहरे करते हुए डॉक फिल्म्स ने कैप्शन में दर्शकों की उत्सुकता को थोड़ा शांत करने का काम किया है. मोशन पोस्टर में अभिनेता का परशुराम अवतार काफी आकर्षक है. बढ़े हुए केश और दाढ़ी उनके लुक को इंटेंस बना रहे हैं. बता दे की 'महावतार'फिल्म के मोशन पोस्टर में अभिनेता के लुक को सोशल मीडिया यूजर्स  बहुत पसंद कर रहे हैं. वही पोस्टर पर सभी खूब बढ़-चढ़कर कमेंट कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा "ये तो ब्लॉकबस्टर जाएगी", एक अन्य ने लिखा "हमें ऐसी ही फिल्में चाहिए." दूसरे ने लिखा "भाई अभी तो 'छावा' का ट्रेलर देखा था उसकी एक्साइटमेंट लेवल हाई है ऊपर से ऐसा पोस्टर लॉन्च कर दिए, क्या चाहते हो?" इस बीच विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा "भाई भाई भाई."

बताते चले की 'महावतार' और 'छावा' के अलावा विक्की कौशल की झोली में अभी और भी कई खतरनाक और बड़े प्रोजेक्ट्स हैं.मालूम हो की विक्की कौशल  के हिस्से में बड़ी हिट फिल्मों की लंबी लिस्ट शामिल हो गई है.एक्टर ने डंकी,मशान, बैड न्यूज, द ग्रेट इंडियन फैमिली, उरी, सैम बहादूर, राजी, जरा हटके जरा बचके, संजू ,सरदार उधम सिंह, गोविंदा मेरा नाम जैसी सफल फिल्में की है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp