Join Us On WhatsApp
BISTRO57

विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट'ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार

Vikrant Massey's 'The Sabarmati Report' gains momentum on se

विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भले ही पहले दिन की 1.69 करोड़ रही पर अब जैसे-जैसे फिल्म लोगों के बीच पहुंच रही है वैसे-वैसे फिल्म की कमाई बढ़ती जा रही है.वहीं सैक्निल्क पर उपलब्ध दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े की बात करे तो फिल्म ने रात 10:30 बजे तक 2 करोड़ कमा लिए हैं.फिल्म की टोटल कमाई 3.69 करोड़ रुपये हो चुकी है.फिल्म के स्टोरी की बात करे तो इस फिल्म की कहानी  गोधरा कांड पर आधारित बनाई गई  है .'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की कहानी 27 फरवरी 2002 में हुए गुजरात के गोधरा कांड पर बेस्ड है.यह मामला तब का है अजब  अयोध्या से आ रही साबरमती एक्सप्रेस के कोच एस-6 में आग लगा दी गई थी. जिसमें 59 कारसेवकों की जान चली गई थी. इसके बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे काफी भड़के थे. इस घटना को मीडिया ने कैसे कवर किया था,पूरी फिल्म इसी पर आधारित होकर बनाई गई है.बताते चले की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्टार कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म का डायरेक्शन धीरज सरना ने किया है. मालूम हो की ,फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार की भूमिका निभाते नजर आए हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp