Join Us On WhatsApp
BISTRO57

वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी का बयान

Vip suprimo mukesh sahni ka byan



vip पार्टी के मुखिया मुकेश साहनी का एनडीए में जाने पर बड़ा बयान



 मुकेश साहनी ने nda में जाने के पूरे संभावनाओं को खारिज कर दिया और कहा कि हम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाएंगे 


 भाजपा के प्रदेश शतक दिलीप जायसवाल मुलाकात पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल यह सब कुछ नहीं है बीजेपी को पता है कि उसकी नैया हम पर लगा सकते हैं इसीलिए बीजेपी इस तरह का बात बोल रही है




मुकेश सहनी का मिलन समारोह में बयान,


वीआईपी पार्टी सभी जाति और धर्म की पार्टी है,


वीआईपी पार्टी सिर्फ मल्लाह की पार्टी नहीं,


बिहार में मल्लाह की सबसे ज्यादा ताकत है,


गठबंधन को लेकर मुकेश सहनी का बड़ा बयान,


कितने सीट पर लड़ेंगे यह गठबंधन की बैठक में रखेंगे,


मजबूती से तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनायेंगे,


दिलीप जायसवाल के बयान पर प्रतिक्रिया,


बीजेपी को पता है मै ही उनकी नैया पार लगा सकता हु,


इसलिए बीजेपी ऐसा बोल रहे है,


चिराग पासवान को संदेश देते हुए कहा कि कम से कम 50 सीट ले,


बीजेपी अगर यह कहती है कि मुकेश साहनी आने वाले है इसलिए कम सीट मिलेगी,


इस बात पर विश्वास मत करे अपनी ताकत से सीट ले,


जीतन राम मांझी को भी कम से कम 20 सीट लेनी चाहिए,


उपेंद्र कुशवाहा को भी अच्छी सीट लेनी चाहिए,


मेरे साथ इतना कुछ किया उसके बावजूद मेरा इंतजार कर रहे है,


इसका मतलब है बीजेपी बिहार में कमजोर है,



 आईआरटीएस अधिकारी नुरुल हुदा vip पार्टी में शामिल हो गए हैं




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp