Join Us On WhatsApp
BISTRO57

वायरल डांसर बनी ब्लैकमेलर! पटना में 12 लाख नहीं देने पर जान से मारने की धमकी की शिकायत..

Viral dancer becomes blackmailer! Complaint of death threat

Patna :- वायरल डांसर पारो उर्फ़ आरती पर ब्लैकमेल करते हुए 12 लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. इसको लेकर पटना के एक युवक ने पुलिस में शिकायत की है.

  पीड़ित युवक का कहना है कि वह एक कार्यक्रम के दौरान डांसर पारो से मिला था, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इस दौरान डांसर ने उसके मोबाइल नंबर हासिल कर लिए और फिर सोशल मीडिया के माध्यम से उसके नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक कर दी। इसके बाद डांसर ने युवक से 12 लाख रुपए की मांग की। जब युवक ने पैसे देने से इनकार किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पटना के अगमकुंआ थाना की पुलिस से की है और पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग की है।

 वहीं शिकायत के बाद  पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है और आरोपों की पुष्टि के लिए संबंधित सबूत जुटाए जा रहे हैं। यह मामला राजधानी में लगातार बढ़ रहे साइबर और ब्लैकमेलिंग मामलों की एक और कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।

इस मामले ने पटना में सनसनी फैला दी है।अगर बात करें आरोपी की तो यह वही डांसर है जो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। डांस के दौरान एक युवक इसी लड़की की मांग में सिंदूर भर देता है।इसका वीडियो पूरे सोशल मीडिया तेजी वायरल हो गया था।

 शिकायतकर्ता युवक ने आरोप लगाया है कि डांसर पारो उर्फ आरती का यही काम है कि डांस पोरग्राम के दौरान किसी युवक का नंबर लेके पहले बातीत शुरू करती हैं उसके बाद युवक और उसके परिजनों को ब्लैक मेल करती है।अब देखने वाली बात है कि जांच में जुटी पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है. 

पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp