Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पिच पर सैम कोंस्टस से भिड़ने की सजा विराट कोहली को मिली, भरना पड़ेगा जुर्माना

Virat Kohli gets punishment for confronting Sam Constance on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीम के खिलाड़ियों की ओर से जीत पाने के लिए पूरा दम-खम लगाया जा रहा है. ऐसे में आज से ही बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरूआत हुई है. मैच की बात करें तो, पिच पर देखा गया कि, विराट कोहली पहले सेशन के दौरान सैम कोंस्टस से जा टकराए थे. मैदान पर नोकझोंक देखने को मिली, जिसके कारण अंपायर को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा था. वहीं, यह पूरा मामला अब विराट कोहली को भारी पड़ गया है. 

दरअसल, अब कोंस्टस को टक्कर मारने के चलते ICC ने कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना ठोका है. इसके साथ-साथ उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी थमाया गया. जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली ने ICC की नियमावली के आर्टिकल 2.12 का उल्लंघन किया है, जिसके तहत मैदान में कोई भी खिलाड़ी अनुचित तरीके से अन्य प्लेयर के साथ शारीरिक संपर्क में नहीं आ सकता. कोई प्लेयर जान-बूझकर विपक्षी खिलाड़ी की तरफ चलकर आता है या फिर किसी खिलाड़ी या अंपायर को कंधे से धक्का मारता है तो वह सजा का भागी होगा.

वहीं, पूरे वाकये पर नजर डाली जाए तो, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. कोंस्टस ने गेंद को डिफेंड किया, जिसके बाद कोहली बॉल को उठाकर युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तरफ आते दिखे. इस बीच उन्होंने कोंस्टस को कंधे से टक्कर मारी, लेकिन 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भी पीछे ना हटते हुए जवाबी हमला किया. माहौल गरमा गया था, जिसके बाद अंपायर ने बीच-बचाव किया और साथ ही उस्मान ख्वाजा भी अपने हमवतन कोंस्टस को समझाते हुए दिखे. इस घटना को देख MCG मैदान में मौजूद 90 हजार से अधिक लोग इस घटना को देख चिल्ला उठे.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp