Join Us On WhatsApp
BISTRO57

विवियन का अविनाश को दो टूक जवाब, इधर काम्या ने BB मेकर्स पर उठाए सवाल

Vivian's blunt reply to Avinash, here Kamya raised questions

'बिग बॉस 18' को लेकर क्रेज बखूबी फैंस के बीच देखने के लिए मिल रहा है. अब यह सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है, जिसके कारण और भी दिलचस्प हो गया है. हाल में टिकट टू फिनाले के लिए टास्क दिया गया था. हालांकि, आखिरकार उसे रद्द कर दिया गया. ऐसे में एक नया प्रोमो सामने आया, जो चर्चे में बना हुआ है. दरअसल, इस प्रोमो में 'टिकट टू फिनाले' टास्क के बाद हुए विवाद पर अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह बात करते नजर आ रहे हैं. 

अविनाश, विवियन पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहते हैं कि, 'फालतू महान बन रहे थे सारे के सारे और आप भी वही बने.' जिसके बाद विवियन ने अविनाश को दो टूक जवाब दिया. विवियन ने कहा, 'यार तुम हर चीज को एक ही चीज बोलते हो, महान बन रहे थे.' तो वहीं विवियन ने अविनाश की बात का जवाब देते हुए आगे कहा कि, 'जो फील किया वो किया. मुझे थोड़ा और जेंटल होना चाहिए था.' अविनाश भड़क जाते हैं. वह विवियन से पूछते हैं, 'इससे ज्यादा जेंटल क्या होना है ? अपने हाथ से पूरा फिनाले टिकट देना था क्या ? तो ट्रॉफी भी दे दो.' 

आगे यह भी कहा कि, 'हम यहां पागलों टाइप सपोर्ट किए कि भाई फिनाले है फिनाले है. आप डिजर्व ही नहीं करते हो फाइनलिस्ट बनना.' इधर,‘बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार पर विवियन की क्लास लगाने वालीं एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 7' की सदस्य रह चुकीं काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर किया है. उन्होंने लिखा कि, 'हा हा हा.... बिग बॉस ने खुद 'टिकट टू फिनाले' छोड़ने के बारे में क्यों पूछा ? वो तो सिर्फ कन्फेशन रूम में आना चाहता था फिर आपने 'टिकट टू फिनाले' गिवअप करने का आइडिया क्यों दिया ? समझने वाले समझ गए जो ना समझे वो अनाड़ी हैं.'

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp