Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पश्चिम बंगाल सरकार ने झारखंड मे आलू भेजने पर लगाया रोक....

West Bengal bans potato export

राँची : पश्चिम बंगाल सरकार ने आलू के निर्यात पर रोक लगाने के बाद झारखंड समेत कई राज्यों में आलू की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त आदेश जारी करते हुए आलू की सप्लाई को राज्य की सीमाओं तक ही सीमित कर दिया है।

इस फैसले के बाद बंगाल-झारखंड बॉर्डर पर पुलिस ने ट्रकों की सघन जांच शुरू कर दी है। आलू से लदे ट्रकों को झारखंड में प्रवेश से रोका जा रहा है, जिससे झारखंड की मंडियों में आलू की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है।

बुधवार तक जहां आलू 2800 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा था, वहीं गुरुवार को इसकी कीमत 3200 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई। खुदरा बाजार में भी इसका सीधा असर देखा जा रहा है।

झारखंड की मंडियों और उपभोक्ताओं पर बढ़ते दबाव के बीच, उम्मीद है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत करेंगे और इस मुद्दे का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp