Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चौथे मुकाबले में मिली भारत की जीत पर क्या बोले कैप्टन सूर्यकुमार यादव ?

What did Captain Suryakumar Yadav say on India's victory in

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिनमें से 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. चौथा मुकाबला पुणे में खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की. दोनों टीम के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. वहीं, इस जीत के बाद कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने अपनी बातों को रखा. सबसे पहले तो, कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने जीत का श्रेय टीम के एकजुट प्रदर्शन को दिया. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि, एक ओवर में तीन विकेट गंवाना बदतर था.
वहीं, भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम लेग स्पिनरों रवि बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (28 रन पर दो विकेट) तथा हर्षित राणा (33 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई. इनके अलावा भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 30 गेंद में चार छक्कों और इतने ही चौकों से 53 रन की पारी खेलने के अलावा शिवम दुबे (53 रन, 34 गेंद, सात चौके, दो छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की, जिससे टीम 12 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद नौ विकेट पर 181 रन बनाने में सफल रही. तो वहीं, मेजबान टीम ने अंतिम पांच ओवर में 68 रन जुटाए.

इधर, इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जेमी ओवरटन ने भी 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए. वहीं, सूर्यकुमार ने कहा कि, 'सभी ने बेहतरीन प्रयास किया. शानदार दर्शक, उन्होंने हमेशा हमारा समर्थन किया. एक ओवर में तीन विकेट गंवाना बहुत खराब था. हार्दिक और दुबे ने जिस तरह से अपना अनुभव दिखाया वह शानदार था. ' उन्होंने कहा कि, 'यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं- आप उसी तरह से बल्लेबाजी करें जैसे नेट पर करते हैं. मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. मुझे पता था कि हम पावरप्ले के बाद मैच को नियंत्रित कर सकते हैं. हमने कुछ विकेट लिए. ड्रिंक्स के बाद हर्षित राणा तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आए और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.'

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp