Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या हुआ ICC की बैठक में फैसला ?...

What was the decision taken in the ICC meeting regarding Cha

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लगातार पिछले दिनों से विवाद देखने के लिए मिल रहे हैं. दूसरी तरफ कई तरह की बयानबाजी भी देखने के लिए मिल रही है. ऐसे में आईसीसी की बैठक में क्या कुछ फैसला लिया गया, इसकी बात करें तो, 5 दिसंबर को होने वाली मीटिंग की तारीख को बढ़ाकर 7 दिसंबर कर दिया गया है. लेकिन, इस बीच एक नया अपडेट भी आया है, जिसकी माने तो, भारत क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा और उसी तरह पाकिस्तान की टीम साल 2027 तक किसी भी टूर्नामेंट को खेलने के लिए भारत नहीं आएगी. 

एक रिपोर्ट अनुसार, 7 दिसंबर को इसकी आधिकारिक घोषणा संभव है. चाहे एशिया कप हो या कोई आईसीसी इवेंट, भारत और पाकिस्तान साल 2027 तक एक-दूसरे के देश खेलने नहीं जाएंगे. एक न्यूज चैनल की माने तो, 7 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान के लिए इस हाइब्रिड मॉडल की घोषणा संभव है. साल 2027 तक इसलिए इस मॉडल को लागू किया जा सकता है क्योंकि मौजूदा मीडिया राइट्स अगले 3 साल तक जारी रहने वाले हैं. 

यह भी गौर करने वाली बात है कि भारत अगले साल महिला वर्ल्ड कप और मेंस एशिया कप की मेजबानी करने वाला है. इसके अलावा 2026 टी20 वर्ल्ड कप को भी भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करने वाले हैं. इन सभी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान टीम भारत में अपने मैच नहीं खेलेगी. दुबई में स्थित ICC हेडक्वार्टर्स में जय शाह का पहली बार आगमन हुआ, जहां वो स्टाफ मेंबर्स, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और मीडिया राइट्स पार्टनर्स से मिले. उन्होंने अपने पहले दिन को यादगार बनाने के लिए स्टाफ मेंबर्स और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स समेत सभी लोगों का धन्यवाद किया. शाह ने बताया कि उन्होंने भविष्य के लिए एक रोडमैप तैयार कर लिया है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp