Join Us On WhatsApp
BISTRO57

इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के मुकाबले में बारिश डालती है दखल, तो क्या होगा ?

What will happen if rain interferes with the England-South A

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले जा रहे मुकाबलों को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं. ऐसे में आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले खेले जायेंगे. जिस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. हालांकि, आज के इस मैच को लेकर कहीं ना कहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की भी धड़कनें तेज है. इसकी वजह यह सामने आई कि, सेमीफाइनल के लिए तीन टीमें क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं अभी एक जगह खाली है. जिसके लिए साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच टक्कर है.

इधर, चैंपियंस ट्रॉफी के कई मैचों को बारिश ने बिगाड़ा है। ऐसे में अगर आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच में भी बारिश आई तो फिर समीकरण में क्या बदलाव होगा, यह सवाल हर किसी के जहन में है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में भी बारिश ने खेल बिगाड़ दिया जिसके चलते ग्रुप बी का सेमीफाइनल पेंच अभी भी फंसा हुआ है. यदि आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच में भी बारिश विलेन बनती है तो यह अफगानिस्तान के लिए एक बुरी बात होगी क्योंकि बारिश से मैच खराब होने पर साउथ अफ्रीका को एक पाइंट मिल जाएगा और वो 4 अंक के साथ ग्रुप बी के टॉप पर पहुंच जाएगी.

बता दें कि, इससे अफगानिस्तान की टीम तो बाहर हो जाएगी और साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा. वहीं, साउथ अफ्रीका का रन रेट फिलहाल ग्रुप बी में सबसे अच्छा है. ऐसे में अगर आज के मैच में बारिश का खतरा होता भी है तो साउथ अफ्रीका की टीम को कोई दिक्कत नहीं होगी. वो आसानी से ग्रुप में टॉप कर जाएगी और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर रहेगी. साउथ अफ्रीका को आज के मैच में सिर्फ एक ख्याल रखना है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 207 रन के अंतर से नहीं हारना है. वहीं अगर इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में खेलने आती है तो उन्हें 11.1 ओवर में टारगेट चेज करने से रोकना होगा. सिर्फ इन दो केस में साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है, नहीं तो अफगानिस्तान का बाहर होना तय है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp