Patna :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुछ एक्टिविटी की वजह से सहयोगी मंत्री और अधिकारी भी परेशान हो जा रहे हैं, आज भी एक ऐसा वाकया हुआ, जिसकी वजह से मंत्री और अधिकारी असहज हो गए.
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्री और अधिकारियों के साथ पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे थे, उनके पहुंचने पर राष्ट्रगान शुरू किया गया था पर उन्होंने राष्ट्रगान को रुकवा दिया और मंच से ही कहा कि पहले घूम कर आते हैं फिर शुरू कीजिएगा. उनके निर्देश के बाद मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान रुकवा दिया फिर मुख्यमंत्री स्टेडियम के चारों तरफ घूम फिरकर मंच पर पहुंचे फिर राष्ट्रगान शुरू हुआ. राष्ट्रगान शुरू होने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े होने की बजाय लोगों का अभिवादन करने के लिए हाथ हिलाने लगे और पत्रकारों की तरफ देखते हुए प्रणाम करने लगे. उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार ने हाथ देखकर उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
बताते चलें कि आज ही विधानसभा में राजद विधायक के मोबाइल पढ़कर सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हो गए और विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि सदन में मोबाइल लाना बंद कराइये.अगर यही स्थिति रही तो अगले 10 साल में धरती पलट जाएगी. वही विधान परिषद में भी मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उलझ पड़े.