Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पति गए परदेस तो फेसबुक प्रेमी से महिला ने रचाई शादी, अब बच्चों पर हक के लिए विवाद..

When husband went abroad, woman married her Facebook lover

Darbhanga :-परदेश में रह रहे पति के तनहाई में दो बच्चों की मां को फेसबुक के जरिए युवक से प्रेम हुआ फिर दोनों ने भाग कर कोर्ट में शादी कर ली लेकिन अब बच्चे को लेकर महिला और उसके पहले पति के बीच विवाद शुरू हो गया है.
यह मामला दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र से जुड़ा है. यहां के मधुपुर गांव में एक महिला ने अपने फेसबुक प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली। महिला मधुबनी जिले के राजनगर की रहने वाली है। उसकी शादी 2019 में दूधिया हनुमाननगर गांव के युवक रमेश राम से हुई थी।6 साल की शादी में उसके दो बेटे हुए। एक बेटा पांच साल अमन राम का है, दूसरा एक साल का रमण कुमार राम । महिला का पति सूरत में रहकर मजदूरी करता है।

महिला पूजा कुमारी ने बताया कि उसका पति तीन साल से खर्च नहीं भेज रहा था। वह कई-कई साल बाद घर आता था। इसी दौरान फेसबुक पर अनिल सहनी से दोस्ती हुई। फिर बातचीत शुरू हुई। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। पूजा ने बताया कि उसने पति से तलाक की बात की तो उसने कहा कि एक बेटा दे दो, छोटे बेटे को लेकर जहां जाना है जाओ, लेकिन तलाक नहीं दूंगा।इसके बाद पूजा ने छोटे बेटे को साथ लेकर अनिल सहनी से कोर्ट मैरिज कर ली। अब वह अनिल के साथ रह रही है। पूजा ने कहा कि वह अनिल के साथ हंसी खुशी से जीवन जीना चाहती है। 

पूजा ने प्रशासन से मदद की मांग की है।उसकी शिकायत है कि ससुराल वाले उसे धमका रहे हैं। छोटे बेटे को छीनने की कोशिश कर रहे हैं। वह अपने बेटे से अलग नहीं होना चाहती है ।पूजा ने बताया कि पिछले 10 दिनों से मेरे सास,ससुर मुझे घर बंद कर दिए थे।मेरे साथ बेरहमी की तरह मारपीट की जा रही थी।मौका देखकर मैं वहां से भाग गई और अनिल को फोन बुला लिया। अब कोर्ट मैरिज कर ली हूँ, पर बच्चों को लेकर पहले पति अभी परेशान कर रहे हैं.
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp