Join Us On WhatsApp
BISTRO57

शाहिद कपूर की 'देवा' कब बड़े पर्दे पर आ रही ? दर्शकों को बेसब्री से है इंतजार

When is Shahid Kapoor's 'Deva' coming on the big screen? The

बॉलीवुड के चॉकलेटी एक्टर की लिस्ट में शुमार शाहिद कपूर का एक बार फिर एंग्री यंग मैन वाला रूप देखने के लिए मिलने वाला है. दरअसल, अब तक शाहिद कपूर के रोमांटिक से लेकर एंग्री यंग मैन वाला रूप कई बार देखने को मिला, जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद भी किया. इसी क्रम में अब शाहिद कपूर के फैंस को उनकी फिल्म देवा का बड़े ही बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि, शाहिद की मच अवेटेड फिल्म के रिलीज होने की डेट जारी कर दी गई है. दरअसल, शाहिद की इस मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर देवा का ट्रेलर फैंस की भारी डिमांड पर मेकर्स ने समय से पहले रिलीज़ कर दिया है. 

देवा का ट्रेलर जबरदस्त है. एक दमदार टीज़र और एनर्जेटिक गाने के बाद शाहिद कपूर की 'देवा' का  ट्रेलर भी आज रिलीज कर दिया गया. फिल्म का ट्रेलर वाकई उम्मीदों से बढ़कर निकला है. इसमें तेज़ रफ्तार, ज़बरदस्त एक्शन और जबरदस्त इंटेंसिटी देखने को मिल रही है. ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है. बता दें कि, शाहिद कपूर देव अंबरे के किरदार में पूरी तरह से छाए हुए हैं, उनके एक्शन और जबरदस्त स्टंट्स देख कर फैंस का दिल थम जाएगा. फिल्म में तगड़े लड़ाई सीन्स से लेकर रोमांचक पीछा करने तक, देवा एक्शन फिल्मों का लेवलऊंचा करने वाली है. 

वहीं, शाहिद के साथ पूजा हेगड़े भी अहम रोल में नजर आ रही हैं, जो कहानी में खूबसूरती और ताकत दोनों का बेहतरीन मेल देती हैं. इसके अलावा, कुब्रा सेट और पवैल गुलाटी जैसे शानदार कलाकारों का भी साथ है. फिल्म में जटिल किरदार और रोमांचक कहानी के साथ, यह दर्शकों को सीट से बांधे रखने का वादा करती है. बता दें कि, देवा विजुअली एक शानदार अनुभव है, जहां बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी एक तरफ बड़े एक्शन सीन और दूसरी तरफ किरदारों की भावनात्मक गहराई को खूबसूरती से दिखाती है. ट्रेलर में जो दिल को धड़काने वाली बैकग्राउंड म्यूजिक है, वो रोमांच को और भी बढ़ा देता है. वहीं, यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp