Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जब लूटेरा देख कर डिप्रेशन की वजह से बादशाह ने दवाओं की ले ली थी डबल डोज !

When the king took double dose of medicines due to depressio

फेमस रैपर बादशाह कल यानी 19 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. बादशाह के पास नेम-फेम की कोई कमी नहीं है,पर एक समय ऐसा था बादशाह की लाइफ में जब उन्हें डिप्रेशन हो गया था.बात अड़े की एक मीडिया चैनल से बात करते हुए रैपर ने अपने मुश्किल दौर को याद करते हुए कई बातें शेयर की है.सिंगर ने बताया की उन्होंने लुटेरा देखी और वो कैसे इसे देखने के बाद डिप्रेस हो गए थे. वही उन्होंने आगे यह भी कहा की वो बहुत एंग्जायटी भरी लाइफ जी रहे थे. जिस वजह से बादशाह ने सभी दवाओं की डबल डोज ले ली थी.मालूम हो की बादशाह ने यह भी अपनी बातचीत में कहा कि - "मैंने अपनी मेंटल हेल्थ को बहुत अच्छे से मैनेज किया. केवल उस समय को छोड़ दिया जाए तो मैंने कभी भी दवा नहीं ली बिना डॉक्टर की सलाह के."बता दे की बादशाह ने अपने पहले पैनिक अटैक के बारे में भी काफी कुछ जानकरी दी और बताया की- "मैं सोने जा रहा था और मेरी धड़कने बढ़ने लगीं. मुझे लगा कि मुझे हार्ट अटैक आने वाला है. मैं बाहर गया और सड़क पर दौड़ने लगा. मैंने दो नींद की दवा ली और सो गया. मॉर्निंग में पता चला कि ये पैनिक अटैक था. ये पहली बार था जब मुझे पैनिक अटैक आया था."

बताते चल की  बादशाह कल अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं,ऐसे में बहुत कम लोग हैं जो बादशाह का असली नाम जानते होंगे .मालूम हो की बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह है. चूँकि वह अपने पेपी गानों से हिट देने में कभी असफल नहीं होते हैं,वायरल और ट्रेंडिंग बादशाह के नाम का पर्याय बन गए हैं.डीजे वाले बाबू से लेकर जुगनू तक , बादशाह हर पार्टी की प्लेलिस्ट में बने रहते हैं.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp