Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मेलबर्न में किसका बल्ला चला है दमदार, किसने बनाया सबसे ज्यादा टेस्ट रन ?

Who has batted better in Melbourne, who scored the most test

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जो कि अब रोमांचक मोड़ पर आ गई है. फिलहाल दोनों टीम बराबरी पर है. तीसरा मैच ड्रॉ हो गया था. जिसके बाद अब चौथे टेस्ट मैच की बारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों टीमें 26 दिसंबर से आमने-सामने होंगी. जिस तरह दोनों टीम बराबरी पर है, उस लिहाज से दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी, लेकिन क्या आप जानते हैं अब तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाए हैं ? 

दरअसल, इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली का नाम है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए मेलबर्न में उन्होंने ही ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 6 पारियों में 52.66 की एवरेज से 316 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक के अलावा 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 28 मैचों में 2168 रन बनाए हैं. जिसमें 9 शतक शामिल है. इस सीरीज के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है.

इधर, विराट कोहली के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 121 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इस बल्लेबाज ने 47.49 की एवरेज से 9166 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में 30 शतक जड़े हैं. इसके अलावा 31 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. साथ ही विराट कोहली के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 7 दोहरा शतक दर्ज है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है ? 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp