Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कौन है वो 17 वर्ष का बल्लेबाज जिसने MS Dhoni को किया इंप्रेस, ट्रायल के लिए गया बुलावा

Who is that 17 year old batsman who impressed MS Dhoni, call

आईपीएल 2025 का इंतजार बड़े ही बेकरारी से फैंस कर रहे हैं. 24 और 25 नवंबर आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होने वाला है. सऊदी अरब का जेद्दाह शहर आईपीएल मेगा ऑक्शन की मेजबानी करेगा. इससे पहले आईपीएल टीमें अपनी रणनीतियों पर काम रही हैं. इस बीच खबर CSK से जुड़ी आ गई है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को ट्रायल के लिए बुलाया है. रणजी ट्रॉफी में आयुष म्हात्रे ने काफी प्रभावित किया. 

इधर, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम के स्काउट्स आयुष म्हात्रे से काफी प्रभावित हैं. एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई क्रिकेट संघ से आयुष म्हात्रे को ट्रायल के लिए अनुमति देने का अनुरोध किया है. ऐसा माना जा रहा है कि, आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले आयुष म्हात्रे का ट्रायल हो सकता है. बताते चलें कि, इस सीजन आयुष म्हात्रे ने मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. उन्होंने ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ लखनऊ में अपना मैच खेला. अब तक इस खिलाड़ी ने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 35.66 की एवरेज से 321 रन बनाए हैं. 

वहीं, पिछले दिनों रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ आयुष म्हात्रे ने 176 रनों की शानदार पारी खेली थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने MCA सचिव अभय हडप को ईमेल किया है. इस मेल के माध्यम से उन्होंने MCA सचिव अभय हडप से आयुष म्हात्रे को ट्रायल के लिए अनुमति देने का अनुरोध किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने अपने मेल में लिखा है कि,  चेन्नई सुपर किंग्स के चयन ट्रायल 17 नवंबर से 22 नवंबर, 2023 तक चेन्नई के CSKHPC नवलूर मैदान पर आयोजित किए जाएंगे. हम एमसीए से अनुरोध करते हैं कि वह आयुष म्हात्रे को ट्रायल में भाग लेने की अनुमति प्रदान करें.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp