Join Us On WhatsApp
BISTRO57

इस बार किसे मिलेगी RCB की कमान ? पूर्व खिलाड़ी ने दिया ये रिएक्शन

Who will get the command of RCB this time? Former player gav

सऊदी अरब के जेद्दा में हुए शानदार मेगा ऑक्शन के बाद अब सभी टीमों के कप्तान पर नजर टिकी हुई है. किस-किस खिलाड़ी को कैप्टन बनाया जायेगा, इसे लेकर कई तरह के चर्चे हो रहे हैं. ऐसे में बात करें आरसीबी की तो, इस टीम के कैप्टन को लेकर कई तरह के खबर सोशल मीडिया के माध्यम से देखने के लिए मिल रहे हैं. जैसे कि, क्या विराट कोहली फिर से इस टीम के कैप्टन होंगे या फिर कमान किसी अन्य खिलाड़ी के हाथ में होगी ? बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में काफी पैसा खर्च किया. 

लेकिन, टीम ने फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल को नहीं खरीदा. डुप्लेसिस पिछले सीजन में टीम के कप्तान थे. लेकिन, अब टीम का कप्तान कौन होगा, यह बड़ा सवाल है. इस मामले पर आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया है कि विराट कोहली आरसीबी के अगले कप्तान होंगे. कोहली आरसीबी का अहम हिस्सा रहे हैं. वे 2013 से 2021 तक टीम की कप्तानी कर चुके हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, डिविलियर्स ने आरसीबी की कप्तानी पर प्रतिक्रिया दी है. 

उन्होंने कहा कि, ''मुझे नहीं लगता है कि अभी कंफर्म किया जा सकेगा. अगर टीम को देखा जाए तो विराट कोहली ही अगले कप्तान होंगे.'' अहम बात यह है कि फिलहाल इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. यदि आरसीबी की मौजूदा टीम को देखें तो कोहली ही टीम के लिए कप्तान का सबसे अच्छा विकल्प हैं. वे काफी अनुभवी हैं और टीम में सबसे ज्यादा सीनियर भी हैं. टीम ने ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या को भी खरीदा. लियाम लिविंगस्टोन भी टीम का हिस्सा हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp