Join Us On WhatsApp
BISTRO57

'कौन बनेगा करोड़पति' को अमिताभ बच्चन के बाद कौन करेगा होस्ट ?

Who will host 'Kaun Banega Crorepati' after Amitabh Bachchan

सोनी टीवी का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अक्सर चर्चे में बना रहता है. सालों से इस शो को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. साल 2000 से ही वे शो की होस्ट सीट पर विराजमान हैं. लेकिन, अब चर्चा जोरों पर है कि, बिग बी इस जिम्मेदारी से आजाद होना चाहते हैं. ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि, अगर ऐसा होता है तो 'कौन बनेगा करोड़पति' की गद्दी कौन संभालेगा ?

इधर, मनी कंट्रोल के मुताबिक, 82 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन अपना वर्कलोड कम करने के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति' से अलग होने के बारे में सोच रहे हैं. बिग बी ने 'केबीसी 15' के दौरान ही सोनी टीवी को बता दिया था कि वे आखिरी बार शो को होस्ट कर रहे हैं. लेकिन सही होस्ट ना मिलने की वजह से बिग बी 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन भी होस्ट करते दिख रहे हैं. अमिताभ बच्चन बतौर होस्ट 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर शायद आखिरी बार नजर आ रहे हैं. शो के नए होस्ट की तलाश शुरू हो चुकी है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स और एक ऐड एजेंसी की एक हालिया स्टडी में 768 लोगों का एक सर्वे किया गया जिसमें 408 पुरुष और 360 महिलाएं शामिल रहीं.

एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, इस दौरान 'केबीसी' के अगले होस्ट के लिए शाहरुख खान सबसे बेस्ट चॉइस माने गए. बता दें कि, शाहरुख खान पहले भी एक बार इस रिएलिटी शो को होस्ट कर चुके हैं. उन्होंने 2007 में 'केबीसी सीजन 3' की मेजबानी की थी. इस सर्वे में शाहरुख खान के बाद अगला नाम अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय का रहा. वहीं तीसरे नंबर पर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी रहे. हालांकि अमिताभ बच्चन के बाद 'कौन बनेगा करोड़पति' को कौन होस्ट करेगा, इसे लेकर कोई ऑफिशियल नाम सामने नहीं आया है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp