Join Us On WhatsApp
BISTRO57

आईपीएल में क्यों खेलना चाहते हैं जेम्स एंडरसन, प्लेयर ने खुद ही बता दिया

Why does James Anderson want to play in IPL, the player hims

आईपीएल 2025 को लेकर चर्चा हर किसी के जुबान पर हो रही है. खिलाड़ियों के चयन पर हर किसी निगाहें बनी हुई है. सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसका इंतजार तमाम क्रिकेट फैंस को है. बता दें कि, इसके लिए दुनियाभर के क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से एक नाम को देखकर फैंस काफी हैरान हैं और वो नाम है इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन का. 

42 साल की उम्र में भी जेम्स एंडरसन में एक नया जोश देखने को मिलता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर कोई टीम उन्हें खरीदकर प्लेइंग इलेवन में शामिल करती है तो ये पहला मौका होगा जब जेम्स एंडरसन अपना पहला आईपीएल मैच खेलेंगे. ऐसे में एक सवाल उठता है कि, जेम्स एंडरसन ने आखिर यह डिसीजन क्यों लिया ? बता दें कि, जेम्स एंडरसन ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वह आईपीएल में खेलने के लिए इतने उत्सुक क्यों हैं. एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, बीबीसी रेडियो से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अभी भी खुद को खेल में कुछ नया करते हुए देखना चाहते हैं और आईपीएल उनके विकास में मदद कर सकता है.

जेम्स एंडरसन ने कहा कि, "मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी भी खेल के लिए जुनून है. मैंने कभी आईपीएल में नहीं खेला है और मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास अभी भी बहुत कुछ है." उनका मानना है कि आईपीएल के अनुभव से उन्हें खेल की नई तकनीक और रणनीति समझने में मदद मिलेगी, जिससे उनके कोचिंग कौशल में भी सुधार होगा. आगे जेम्स एंडरसन ने यह भी कहा कि, "मैंने इस सीजन के बाद इंग्लैंड टीम के साथ मेंटरिंग और कोचिंग भी शुरू कर दी है. मुझे लगता है कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खेलने से मुझे अपने क्रिकेट ज्ञान को और बढ़ाने में मदद मिल सकती है, जो आगे चलकर मेरे कोचिंग करियर में भी फायदेमंद साबित हो सकता है." बता दें कि एंडरसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp