Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए क्या रोहित शर्मा जायेंगे पाकिस्तान ?

Will Rohit Sharma go to Pakistan for the opening ceremony of

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां शुरू हो गई है. भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी जीतने के लिए पसीना बहाना शुरू कर दिया है. पहले पाकिस्तान की मेजबानी को लेकर जमकर विवाद हुए. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी तो पाकिस्तान के पास ही है, लेकिन इसे हाइब्रिड में मॉडल में खेला जाएगा. 19 फरवरी से मुकाबले शुरू हो जायेंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है जिसे दो ग्रुप मे बांटा गया है. वहीं, भारतीय टीम अपने सभी लीग मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. 

बता दें कि, लीग स्टेज में टीम इंडिया को तीन मैच खेलने हैं. बता दें कि, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी करना चाहती है, लेकिन इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. खबर है कि, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग सेरेमनी से अलग रह सकते हैं और हो सकता है कि वह पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे. रिपोर्ट्स की माने तो,  बीसीसीआई कप्तान रोहित शर्मा को ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी है. ऐसे में पीसीबी के लिए यह मुश्किल हो गया है कि कैसे ओपनिंग सेरेमनी को सफल बनाए.

जानकारी के मुताबिक, आईसीसी के किसी भी इवेंट से पहले होस्ट नेशन ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन करती है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ओपनिंग सेरेमनी 16 या फिर 17 फरवरी को आयोजित की जा सकती है. ओपनिंग सेरेमनी में रोहित शर्मा के शामिल होने को लेकर सस्पेंस के कारण ही शेड्यूल को अब तक फाइनल नहीं किया जा सका है. आईसीसी के नॉर्म्स के अनुसार ओपनिंग सेरेमनी में सभी टीमों के कप्तानों को शामिल होना होता है. इस दौरान ग्रुप फोटो सेशन और होस्ट नेशन की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाती है. दरअसल, ओपनिंग सेरेमनी किसी भी टूर्नामेंट का सबसे प्रमुख हिस्सा होता है. इस दौरान सभी टीमें एक-दूसरे से मिलती है जो ये दर्शाती है कि वे टूर्नामेंट के लिए कितने प्रतियोगी हैं. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp