Join Us On WhatsApp
BISTRO57

एक सप्ताह के भीतर 'पुष्पा 2' ने मचाया तूफान, इन सभी फिल्मों को चटाई धूल

Within a week, 'Pushpa 2' created a storm, destroying all th

'पुष्पा 2' ने एक सप्ताह के भीतर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. कई सारे पॉपुलर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए और तूफान ला दिया. दरअसल, 'पुष्पा 2' को रिलीज हुए अभी मात्र 6 दिन गुजरे हैं और इस फिल्म ने एक-एक कर तमाम फिल्मों को धूल चटा दी है. इस फिल्म ने इतने कम समय में उस कलेक्शन को पार कर डाला है, जिसे पाने में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' को पूरे 56 दिन का वक्त लगा था.

एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' पिछले साल रिलीज हुई बम्पर कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म ने 'जवान' और 'पठान' के बाद सबसे अधिक वर्ल्डवाइड कमाई की थी. अब इस साल रिलीज हुई सीक्वल फिल्म 'पुष्पा 2' ने ऐसा तीर चलाया है कि 'एनिमल' की धज्जियां उड़ गईं. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'पुष्पा 2' ने छठे दिन देशभर में 51.55 करोड़ की कमाई की और कुल मिलाकर इसने 645 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने 947.40 करोड़ की कमाई कर डाली है. इधर, विदेशों में फिल्म ने अब तक करीब 176 करोड़ का कलेक्शन किया है. बता दें कि, ये फिल्म रणबीर की इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई को पार कर गई है. 'पुष्पा 2' ने 6 दिनों में 947.40 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि 'एनिमल' को 915 करोड़ का आंकड़ा छूने में 56 दिन लगे थे. अब इस फिल्म के सामने 'पठान' और 'जवान' के अलावा 'दंगल' है, जिसकी वर्ल्डवाइड कमाई को पार करने में अभी वक्त है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp