Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में महिलाओं ने बनाया इतिहास..

Women made history in Patna University student union electio

पटना :-पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में महिला उम्मीदवारों का दबदबा रहा। विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार छात्र संघ अध्यक्ष पद पर महिला में जीत दर्ज की है.एबीवीपी की मैथिली मृणालिनी अध्यक्ष पद 596 मतों से जीती हैं . उन्हें कुल 3524 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं 2928 मत लाकर एनएसयूआई के मनोरंजन राजा दूसरे स्थान पर रहे हैं.अध्यक्ष पद पर तीसरे स्थान पर छात्र RJD की प्रियंका कुमारी को 1047 वोट मिले. निर्दलीय धीरज कुमार ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है.

 महासचिव पद पर निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज ने जीत दर्ज की है। सलोनी को 4271 वोट मिले हैं। राज महासचिव पद पर जीत गई हैं।सेंट्रल पैनल के 5 में से 3 पदों पर महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।  संयुक्त सचिव के पद पर एनएसयूआई समर्थित उम्मीदवार रोहित सिंह ने जीत हासिल की। 

बताते चले कि छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक वोटिंग हुई थी और शाम 6:00 बजे के बाद से काउंटिंग शुरू हुई थी और इसका नतीजा देर रात आया है 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp