Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जब 'आशिकी' फेम राहुल रॉय को आया ब्रेन स्ट्रोक, मसीहा बने सलमान, भरा अस्पताल का बिल

aashiqui fame rahul roy helped by salman khan

एक समय वो भी था, जब 'आशिकी' फेम एक्टर राहुल रॉय आशिकी के बाद महज 11 दिनों में 47 फिल्में साइन की थी. राहुल अब गिनी-चुनी फिल्मों में ही नज़र आते हैं. इसमें से अधिकतर फिल्में मुकाम तक नहीं पहुंच पाईं. इसकी वजह से उनकी माली हालत डांवाडोल ही रही. हाल ही में राहुल ने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने अपने जीवन और करियर के तमाम पहलुओं पर बात की है. उन्होंने बताया कि 2020 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया था. उनके पास हॉस्पिटल का बिल चुकाने के भी पैसे नहीं थे. ऐसे में सलमान खान ने उनकी मदद की.  

उनकी बहन प्रियंका रॉय के मुताबिक, हॉस्पिटल के खर्चे बहुत ज्यादा हो गए थे. फरवरी 2020 का समय था. सलमान खान ने राहुल से संपर्क किया और मदद की पेशकश की. सलमान ने इसके बाद राहुल का हॉस्पिटल में जितना बकाया था, सब चुकता कर दिया. खास बात यह रही कि उन्होंने इसकी चर्चा न तो मीडिया में की और न ही किसी के सामने. प्रियंका ने कहा कि सलमान के बारे में लोग कुछ भी कहें लेकिन वो शख्स किसी हीरा से कम नहीं है.

राहुल रॉय 2020 में कारगिल में फिल्म L.A.C की शूटिंग कर रहे थे. तभी उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आ गया. उन्हें लोकल के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां उनके ब्रेन और हार्ट का एंजियोग्राफी कराया गया. बाद में राहुल को मुंबई के नानावती हॉस्पिटल के ICU में एडमिट कराया गया.

राहुल की बहन प्रियंका रॉय ने कहा, 'ऐसा कोई दिन नहीं होता था, जब मेरी राहुल से बात न हो. हालांकि उस दिन वो बात करने के मूड में नहीं थे. उनकी आवाज में थोड़ी कंपन लग रही थी. मैंने कारण पूछा तो उन्होंने सर्दी का हवाला दिया. मैंने सोचा कि उन्हें सोने देते हैं, अगले दिन आराम से बात करेंगे. अगली सुबह उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.'

प्रियंका ने आगे कहा, 'किसी तरह मेरी राहुल से वीडियो कॉल के जरिए बात हो गई. मुझे लग गया कि उनकी तबीयत सही नहीं है. मैंने फिल्म के डायरेक्टर नितिन से बात की और उनका ख्याल रखने को कहा. हालांकि नितिन ने कोई खास रिस्पॉन्स नहीं दिया. उन्होंने कहा कि राहुल ठीक हैं, मैं डॉक्टर हूं तो मैं उनको देख लूंगा. आप मुझे मत सिखाइए. नितिन डायरेक्टर होने के साथ-साथ प्रोफेशन से डॉक्टर भी थे, हालांकि उन्होंने कुछ नहीं किया. फिर राहुल की कंडीशन देखते हुए मैंने उन्हें हेलीकॉप्टर से वहां से निकाला.'

प्रियंका और उनके पति ने मुश्किल से पैसों का इंतजाम किया. प्रियंका आगे कहती हैं, 'नितिन कहते रहे हैं कि उन्होंने राहुल की मदद की. लेकिन उन्होंने जो मदद की वो राहुल के ही पैसे थे जो उन्हें फिल्म करने के बाद मिलने वाले थे. नितिन ने अखबार में भी ये खबर छपवा दी कि उन्होंने राहुल की मदद की. राहुल को डायबिटीज की बीमारी है. उनके लिए इतनी ऊंचाई पर शूट करना खतरनाक था. डायरेक्टर को ये सब बातें ध्यान देनी चाहिए थी.'

हॉस्पिटल का बचा हुआ बिल सलमान ने भरा

राहुल ने उस वक्त कहा था कि इंडस्ट्री से सिर्फ दो लोग थे, जिन्होंने उनकी मदद की थी. एक थीं एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई और दूसरे थे सलमान खान. राहुल ने कहा, 'हॉस्पिटल का पेंडिंग बिल सलमान ने फरवरी (2020) में भर दिया था. उन्होंने मुझसे हेल्प के लिए पूछा था. मैं उनका बहुत शुक्रगुजार हूं.' प्रियंका ने कहा, 'सलमान ने बिना शोर-शराबा किए मदद की. ये कोई ऐसी बात नहीं थी जिसकी खबर बनाई जाए. इस घटना के बाद मुझे एहसास हुआ कि ये आदमी किसी हीरा से कम नहीं है.'

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp