Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस हिना खान ने कटवाए बाल, शेयर किया इमोशनल वीडियो

Actress Hina Khan, who is fighting breast cancer, got her ha

टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हिना खान इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. जिसके बाद से लगातार हिना खान की रिकवरी के लिए टीवी जगत के लोगों से लेकर उनके सभी फैंस दुआएं मांग रहे हैं. ऐसे में हिना खान ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसे देख कोई भी रो पड़े. दरअसल, टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपना जो वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने इस बीमारी के इलाज के लिए बाल कटवा दिए हैं. यह वीडियो देख उनके फैंस भी इमोशनल हो गए हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. वही, पूरी तरह बाल कटवाने के बावजूद भी हिना खान ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना पूरा वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

हिना ने लिखा इमोशनल कैप्शन

बता दें कि, वीडियो को शेयर करने के साथ ही हिना खान ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा कि, 'आप मेरी मां की रोने की आवाज सुन सकते हैं. मुझे आशीर्वाद देते हुए जब उन्होंने खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार किया जिसकी उन्होंने कभी कल्पना करने की हिम्मत नहीं की थी.' आगे हिना ने लिखा कि, 'वहां मौजूद सभी लोगों के लिए, खासकर वे महिलाएं जो एक ही लड़ाई लड़ रही हैं, मुझे पता है कि ये मुश्किल है, मैं जानती हूं कि हम में से ज्यादातर लोगों के लिए, हमारे बाल वो ताज हैं जिन्हें हम कभी नहीं उतारते है. लेकिन क्या होगा अगर आप इतनी कठिन लड़ाई का सामना कर रहे हों कि आपको अपने बाल-अपना गौरव, अपना ताज खोना पड़े ? अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ मुश्किल फैसले लेने होंगे और मैं जीतना चुनती हूं.'

'मेरा असली ताज मेरा साहस'

इसके आगे हिना खान लिखती हैं कि, 'मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर संभव मौका देने का फैसला किया है. मैं अपने खूबसूरत बालों को झड़ने से पहले ही छोड़ देना चाहती हूं. मैं इस मानसिक टूटन को कई हफ्तों तक सहन नहीं करना चाहती थी. इसलिए, मैंने अपना ताज छोड़ना चुना क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरा असली ताज मेरा साहस, मेरी ताकत और मेरे लिए मेरा प्यार है और हां मैंने इस चीज के लिए एक अच्छा विग बनाने के लिए अपने बालों का यूज करने का फैसला लिया है. बाल वापस आ जाएंगे, आइब्रो वापस आ जाएंगी, घाव मिट जाएंगे, लेकिन आत्मा बरकरार रहनी चाहिए.'

'प्लीज मेरे लिए प्रार्थना करें.'

साथ ही बाल कटवाते हुए वीडियो में हिना ने आगे लिखा कि, 'मैं अपनी कहानी, अपना सफर रिकॉर्ड कर रही हूं, ताकि ये ध्यान रखा जा सके कि खुद को गले लगाने के मेरी कोशिश हर किसी तक पहुंचें. अगर मेरी कहानी किसी के लिए एक दिन भी बेहतर बना सकती है, तो ये इसके लायक है. साथ ही ये दिन उन लोगों के बिना पूरा नहीं जा सकता था, जिन्होंने मुझे हर सुख-दुख में सपोर्ट किया है.. मेरे लोग- रॉकी जायसवाल, मेरी मां और द्वयेश का हेयरकट बहुत पसंद आया, धन्यवाद और आपसे प्यार... भगवान हमारे दर्द को कम करें और हमें जीतने की शक्ति दें. प्लीज मेरे लिए प्रार्थना करें.'

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp