Join Us On WhatsApp
BISTRO57

YRF स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग आलिया भट्ट ने की शुरू

Alia Bhatt Upcoming Movie Alpha

आलिया भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म "अल्फा"की शूटिंग शुरू कर दी है.यह फिल्म यशराज बैनर के तले बन रही है.अलिया भट्ट इस मूवी में शरवरी वाघ के साथ एक स्पाई की भूमिका में नजर आने वाली हैं.यह फिल्म एक स्पाई यूनिवर्स की फिल्म होने वाली है जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाली हैं. इस फिल्म में अलिया भट्ट जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करती दिखाई देंगी. 


एक्शन सींस के लिए की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म होने वाली है जिसमें अलिया भट्ट एक सीक्रेट एजेंट के रोल में अदाकारी करने वाली हैं. वही इस फिल्म में कई जगह स्टंट और एक्शन सीक्वेंस होंगे जिसके लिए अलिया ने चार महीने तैयारी की है.मालूम हो की फिल्म "अल्फा "की शूटिंग अलिया भट्ट ने पांच जुलाई को शुरू कर दी है.वही इस फिल्म में आपको अलिया भट्ट का नेवर सीन अवतार देखने को मिलने वाला है.बताते चले की YRF के बैनर तले बनाई जा रही यह फिल्म "अल्फा" एक बड़े बजट की मूवी होने वाली है. वही इस फिल्म के अलावा YRF स्पाई यूनिवर्स के तहत अभी तक कुल 5 फिल्में बनाई जा चुकी है जिसमें एक था टाइगर , टाइगर जिंदा है,पठान ,वॉर और टाइगर 3 शामिल हैं. 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp