Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नितेश तिवारी की फिल्म में अमिताभ बच्चन बनेंगे रणबीर के पिता, निभाएंगे राजा दशरथ की भूमिका

Amitabh Bachchan will become Ranbir's father in Nitesh Tiwar

हिंदी सिनेमा जगत के महानायक यानी अमिताभ बच्चन एक बार फिर बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हो चुके है. ख़बरों की माने तो रामायण की पौराणिक गाथा में राजा दशरथ की महत्वपूर्ण भूमिका में इस साल हमे बॉलीवुड के महानायक देखने को मिलने वाले है.फेमस निर्देशक नितेश तिवारी इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं .इस मूवी का   फैंस काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं .

इस फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी का नाम भी सामे आया है ,जहाँ बता दे की राम और सीता के रोल के लिए ये लोग स्टार्स को कास्ट किया गया है.वही खबर ये भी आ रही है की अन्य स्टार कास्ट का नाम भी फाइनल हो चूका है.350 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म में कई बड़े बॉलीवुड के साथ साउथ के सितारे देखने को मिलेंगे .

रावण के रूप में यश, हनुमान के रूप में सनी देओल,कैकेयी के रूप में लारा दत्ता और शूर्पणखा के रूप में रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने आया है.एक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार,अमिताभ बच्चन को फिल्म में राजा दशरथ की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है,हालांकि यह पहली बार नहीं होगा जब महान अभिनेता को इस तरह की भूमिका में देखा जाए इससे पहले भी बिग-बी ने ऐसे कई बड़े रोल निभाए है.

बताते चले की मार्च 2024 में रणबीर कपूर और साईं पल्लवी के साथ रामायण की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.जिसके बाद सनी देओल मई के महीने से अपने हनुमान के किरदार की शूटिंग शुरू कर देंगे साथ ही यश जो की kgf मूवी से चर्चा में आ चुके है वो रावन के किरदार को लेकर शूटिंग शुरू कर देंगे .फिल्म को इसी साल दिवाली से पहले रिलीज़ होना है .ऐसे में फिल्म के मेकर्स हर कोशिश में लगे है ताकि समय रहते फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाए .

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp