Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पूर्वी चंपारण में खूब गरजे आनंद मोहन, सीधे गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना

Anand Mohan thundered in East Champaran, directly targeted H

पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहन जेल से रिहा होने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं. कई तरह के मुद्दे और बयानबाजी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच आनंद मोहन पूर्वी चंपारण पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी लवली आनंद, शिवहर विधायक व बेटे चेतन आनंद और छोटे पुत्र अंशुमान आनंद भी रहे. आनंद मोहन का जिला में प्रवेश के बाद भव्य स्वागत किया गया. जिला मुख्यालय मोतिहारी पहुंचने के बाद आनंद मोहन ने गांधी स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित की. उसके बाद आनंद मोहन का काफिला पताही पहुंचा. 

जहां खुले मंच से आनंद मोहन खूब गरजे. बिना नाम लिए गृहमंत्री अमित शाह और बसपा सुप्रीमो पर आनंद मोहन जमकर बरसे. वहीं इस दौरान उन्होंने मीडिया को भी नसीहत दी. जेल से रिहा होने के मामले पर सवाल उठाने वालों को आनंद मोहन ने खूब खरी खोटी सुनाई और विरोधियों को खुले मंच से चैलेंज देते हुए कहा कि, जो डर गया, समझो वह मर गया. लेकिन उनलोगों ने बहुत गलत नंबर डायल कर दिया है. जिसका जबाब आगामी 23 नवंबर को मिलेगा, जिस दिन पटना को पाट देंगे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आनंद मोहन ने यह भी कहा कि, हम वो लोग हैं जिससे हम लड़ते हैं तो ताल ठोककर लड़ते हैं. किसी से गले मिलते हैं तो हृदय उड़ेल देते हैं. इस दौरान आनंद मोहन राजद सुप्रीमो लालू यादव का भी जिक्र किया. बता दें कि, पताही में कार्यक्रम का आयोजन फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले आयोजित किया गया था. जिसे शिवहर विधायक चेतन आनंद, एमएलसी महेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री दशई चौधरी, पूर्व सांसद लवली आनंद, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव और फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सुभाष सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान आनंद मोहन का स्वागत करने वालों का तांता लगा हुआ था. फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सुभाष सिंह ने सोना का मुकुट पहनाकर आनंद मोहन का स्वागत किया.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp