Join Us On WhatsApp
BISTRO57

'हेरा फेरी 3' को रिलीज करने की मिली स्वीकृति, क्या तोड़ पायेगी सारे रिकॉर्ड्स ?

Approval to release 'Hera Pheri 3' received, will it break a

बॉलीवुड फैंस के लिए बड़ी खबर आ गई है. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म 'हेरा फेरी' अब तक दो पार्ट्स आ चुके हैं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से हलचल मचा चुके हैं. वहीं, इसके तीसरे पार्ट के आने की बात चल रही है। 'हेरा फेरी 3' से फैंस को खासा उम्मीद है और इस बात का यकीन भी कि ये जब भी रिलीज होगी, सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगी. 

जहां इस मूवी के डिब्बा बंद होने की चर्चा थी. वहीं, बताया जा रहा है कि इसे हरी झंडी मिल गई है. पिछले साल 2023 में तीनों एक्टर्स ने इस बारे में बताया था कि, ये मूवी फ्लोर पर जाने वाली है लेकिन फ्रैंचाइजी से जुड़े कानूनी मामले सामने आने के बाद सब रुक गया था. लेकिन, अब फिल्म के लिए रास्ता साफ हो गया है क्योंकि फिरोज नाडियाडवाला कानूनी पचड़ों से खुद को बाहर निकाल लाए हैं.

बता दें कि, फिरोज नाडियाडवाला ने ही 'हेरा फेरी' के अलावा, 'आवारा पागल दीवाना', 'फिर हेरा फेरी', 'वेलकम' समेत अन्य फिल्मों को दर्शकों के बीच लिकर आए हैं. उन्होंने ही 'वेलकम टू जंगल' का ऐलान किया था और अक्षय के साथ-साथ फिल्म स्टार्स की एक फौज के साथ इस मूवी पर काम शुरू किया था.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp