Join Us On WhatsApp
BISTRO57

देश के सबसे महंगे सिंगर अरिजीत सिंह स्कूटी पर पत्नी को बिठाकर वोट देने पहुंचे

arijit vote wife

देश के सबसे चर्चित और महंगे गायक में शुमार अरिजीत सिंह स्कूटी चलाकर वोट देने पहुंचे. अरिजीत अपनी पत्नी कोयल रॉय को बैक सीट पर बिठाकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे थे. अरिजीत ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वोट डाला. 

अरिजीत ने यहां लक्ज़री से ज्यादा कम्फर्ट पर फोकस किया. सोशल मीडिया पर यूजर्स अरिजीत की सादगी के कायल हो गए हैं. 

अरिजीत और उनकी पत्नी साधारण आउटफिट में वोट डालने पहुंचे. अरिजीत ने बैगनी रंग की टीशर्ट पहनी थी और उनकी पत्नी कोयल भी सलवार कमीज में पहुंची थीं. बता दें, अरिजीत ने साल 2014 में अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से शादी की थी. 

देश के सबसे महंगे सिंगर्स में अरिजीत का नाम 

अरिजीत सिंह आज की तारीख में सबसे महंगे सिंगर में एक हैं. DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरिजीत एक गाने के लिए 25 लाख रूपए चार्ज करते हैं. वहीं, कंसर्ट में परफॉर्म करने के लिए तकरीबन 1.5 करोड़ लेते हैं. इसके अलावा शादियों में परफॉर्म करने के लिए अरिजीत लगभग 5 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं. अरिजीत सिंह पिछले 16 साल से ज्यादा समय से इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में हैं और अभी तक अपने करियर में 650 से अधिक गाने गा चुके हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp