Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चाईबासा लोकसभा से भाजपा की उम्मीदवार गीता कोड़ा पर हुए हमले पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कहा महिला जनप्रतिनिधि पर हमला कर रहे झामुमो के गुंडे.....बाबूलाल मरांडी

Attack on Geeta Koda

रविवार को गीता कोड़ा पर हुए हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि अपनी हार देख कर झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गीता कोड़ा और उनकी सहयोगियों पर चुनाव प्रचार के दौरान जो कायराना हमला किया है, उसकी जितनी निंदा की जाये कम है. झामुमो और उनके सहयोगी दलों को पता है कि वे चुनाव में भाजपा के खिलाफ बुरी तरह हार रहे हैं. इसी कुंठा में भाजपा के जुझारू कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं.

बाबूलाल ने कहा कि यह हमला सिर्फ गीता कोड़ा पर ही नहीं बल्कि सिंहभूम की जनता पर भी है, जो गीता कोड़ा जी को अपना नेता मान चुकी है. सिंहभूम की जनता इसका सही जवाब देगी. सरायकेला मुख्यमंत्री का गृह जिला भी है. इस कृत्य में उनकी भी संलिप्तता का हमें संदेह हैं. जबसे गीता कोड़ा जी बीजेपी में शामिल हुई है और कांग्रेस और झामुमो की सरकार नाकामियां और भ्रष्टाचार पर मुखर रूप से बोलने लगी है. उसी दिन से हेमंत सोरेन और उनकी षडयंत्रकारी कोटरी ने पहले सोशल मीडिया पर और अब सामने से हमले शुरू कर दिए हैं.

बाबूलाल ने कहा कि गीता कोड़ा अब भाजपा की सिपाही हैं. उनके ऊपर हुआ हर हमला,लोकतंत्र पर हमला करना होगा और हम उसका माकूल जवाब देंगे. राज्य की पुलिस भी इन उपद्रवियों को रोकने में विफल साबित हो रही है. मरांडी ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि और लोकतंत्र के इस उत्सव को शांति पूर्वक मनाएं. चुनाव आयोग से आग्रह करूंगा कि इस आपराधिक कृत्य का संज्ञान ले और तुरंत करवाई करें.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp