Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बाबा बागेश्वर ने भक्तों के सामने जोड़ लिए हाथ, दिव्य दरबार किया कैंसिल, नहीं खुलेगी पर्ची

Baba Bageshwar folded hands in front of the devotees, cancel

BIHAR : आज बाबा बागेश्वर का लगने वाला दिव्य दरबार कैंसिल हो गया है. जिसके बाद भक्तों में साफ-साफ नाराजगी दिख रही है. बता दें कि, पटना के नौबतपुर में 13 मई से ही बाबा बागेश्वर हनुमंत कथा सुना रहे थे. वहीं, आज बाबा का दिव्य दरबार लगने वाला था. वे भक्तों का पर्चा निकालते और उनसे सीधे बातचीत करते. लेकिन, अब दिव्य दरबार कैंसिल कर दिया गया है, जिसके बाद भक्तों में मायूसी छा गई है. दरअसल, कल ही कथावाचन के दौरान बाबा बागेश्वर ने भक्तों के सामने हाथ जोड़ लिए. 


इसके साथ ही सभी भक्तों से अपील करते हुए कहा कि, भीड़ बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है. जो कोई भी जहां हैं, वहीं रुक जायें. सभी भक्त टीवी और मोबाइल के जरिये ही कथा सुनें. इसके साथ ही बाबा ने इस दौरान किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए दिव्य दरबार को कैंसिल कर दिया. बता दें कि, कल पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथावाचन का दूसरा दिन था. कल दूसरे दिन भी भक्तों की अपार भीड़ जुट गई. साथ ही गर्मी ज्यादा होने की वजह से कई लोगों की तबियत भी बिगड़ती जा रही थी. इसे लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, लाखों की संख्या में भक्त पहुंच गए हैं. हमें अंदेशा हो रही है कि, कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. कथा वही होती है जिसमें सांस लेने में दिक्कत नहीं हो. 


इसके बाद ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपील की कि, जो जहां हैं, वहीं रह कर सोशल मीडिया के जरिये कथा सुनें. हालांकि, उन्होंने 17 मई तक कथावाचन होने की बात कही और ये भी कहा कि, वे फिर कभी बिहार आयेंगे तो दिव्य दरबार लगायेंगे. बता दें कि, नौबतपुर में श्रधालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. खचाखच भीड़ के कारण दूर-दूर तक सिर्फ धूल ही दिख रही है. गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हो रहा था लेकिन इसके बावजूद वे पर्चा निकलवाने के लिए बाबा बागेश्वर से मिलने के लिए पहुंच रहे थे. लेकिन, इस बीच दिव्य दरबार कैंसिल होने से श्रधालुओं में मायूसी छा गई है.  

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp