Join Us On WhatsApp
BISTRO57

VVIP का देर रात बाबा बागेश्वर ने निकाली पर्ची, सजा दिव्य दरबार, विडियो आया सामने

Baba Bageshwar took out slip of VVIP late night, decorated d

BIHAR : बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. राजधानी पटना के नौबतपुर में 13 मई से हनुमंत कथा सुना रहे हैं जो कि 17 मई तक चलेगी. इस बीच आज ही बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार लगने वाला था. बाबा बागेश्वर के तमाम भक्त आज के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज धीरेंद्र शास्त्री भक्तों की पर्ची निकालते और उनके कष्टों का निवारण करते. लेकिन, खचाखच भीड़ जुटने और गर्मी को देखते हुए बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार को रद्द कर दिया गया. जिसको लेकर भक्तों में मायूसी भी छा गई है. 

लेकिन, इस बीच खबर सामने आ रही है कि पनाश होटल में कल देर रात VVIP के लिए दिव्य दरबार को सजाया गया था. दरअसल, बाबा बागेश्वर का पनाश होटल में लगाये गए दिव्य दरबार का विडियो सामने आया है. इस विडियो में बाबा एक ट्रे में पर्ची लिए हुए दिखाई दे रहे हैं और उसे लोगों को भी दे रहे थे. ऐसा भी कहा जा रहा है कि, देर रात होटल में बाबा बागेश्वर से मिलने के लिए कई VVIP, मंत्री और कुछ बिजनेसमैन भी पहुंचे थे. एक तरफ जहां आम लोगों के लिए दिव्य दरबार को कैंसिल कर दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ देर रात खास लोगों के लिए दिव्य दरबार सजाया गया. 

बता दें कि, कल धीरेंद्र शास्त्री के कथावाचन का दूसरा दिन था. कल दूसरे दिन भी भक्तों का हुजूम पंडाल में उमड़ पड़ा. हर कोई बाबा से मिलने के लिए कड़ी मशक्कत में जुटे थे. वहीं, गर्मी के कारण भक्तों का हाल भी बेहाल हो रहा था लेकिन इन सब परिस्थितियों के बावजूद वे बाबा से बस एक मुलाकात करना चाहते थे. लेकिन, मंच से ही धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों के कष्ट को देखते हुए दिव्य दरबार पर रोक लगा दी. वहीं, आज होटल पनाश के बाहर भी साधू-संतों की भीड़ जुट गई. वे सब भी बाबा बागेश्वर से मिलना चाहते थे. कई लोग तो जबरदस्ती ही अंदर जाने की कोशिश में जुटे थे. हालांकि, प्रशासन मौके पर अलर्ट रही. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp