Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बाराती ने खूब दबा कर खाया टेस्टी खाना, फिर हुआ ऐसा कि पहुंचे हॉस्पिटल

Baraati ate tasty food after suppressing a lot, then it happ

शादी-ब्याह का लगनौती मौसम इन दिनों पीक पर है. वहीं, गर्मी के मौसम का तल्ख तेवर लगनौती मौसम पर भारी पड़ रहा है. मौसम के तल्ख तेवर से लोग बीमार भी हो रहे हैं और शादी फंक्शन में बना खाना भी जल्द खराब होकर प्रदूषित हो जा रहा है, जिसके सेवन से लोग बीमार पड़ रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला औरंगाबाद से सामने आया है जहां के रफीगंज प्रखंड में पौथू थाना के मंझौली गांव में बारात आई थी. जहां भोजन करने के बाद करीब पांच दर्जन बारातियों की हालत खराब हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बताया जाता है कि औरंगाबाद के मदनपुर थाना के केवला गांव से अवधेश पासवान के घर से उनके बेटे की शादी के लिए बारात निकली थी. 

बारात रफीगंज के पौथू थाना के मंझौली गांव में कपिल पासवान के घर देर शाम पहुंची. उसके बाद बारातियों का स्वागत हुआ. खूब धूम-धड़ाका हुआ. देर रात दरवाजा लगने के बाद वरमाला की रस्म पूरी हुई. अब बारातियों का खाना पीना शुरू हुआ. बारातियों के खाने के बाद शरातियों के खाने का सिलसिला शुरू ही हुआ था कि अचानक से रंग में भंग पड़ गया. एक-एक कर बच्चें, जवान और बुजुर्ग समेत करीब पांच दर्जन बारातियों की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें उल्टी और दस्त होने लगा और हालत खराब हो गई. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

किसी तरह आनन-फानन में सभी बारातियों को रात में ही ईलाज के लिए रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने करीब एक दर्जन बारातियों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. शेष बारातियों का रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं, कई बारातियों का औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इलाज के बाद उनकी भी हालत में सुधार है. इसके अलावा कुछ बारातियों का उपचार औरंगाबाद के निजी क्लीनिक में भी किया जा रहा है. उनकी सोहत में भी सुधार है.

डॉक्टर्स के मुताबिक सभी बाराती फूड प्वॉयजनिंग के शिकार हुए हैं. कहा कि, गर्मी के मौसम में खाना जल्द खराब हो जाता है. बारात में खाना दोपहर बाद का बना होगा. इस कारण रात होने तक खाना खराब और प्रदूषित हो गया. इसी कारण इसके सेवन से बाराती बीमार हुए और उनका इलाज कराना पड़ा. यह भी कहा कि, भोजन प्रदूषित होने के बाद विषाक्त हो जाता है. इस कारण हमेशा ताजा भोजन का ही सेवन करें. बारात में खाने से पहले यह जरूर जानकारी कर लें कि भोजन कब का बना है. ज्यादा देर के बने भोजन का कतई सेवन नहीं करें क्योंकि यह प्रदूषित हो सकता है. इसके सेवन से आप बीमार पड़ सकते हैं इसलिए हमेशा ताजा भोजन का ही सेवन करें.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp