Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार में डायन समझ महिला की कर दी पिटाई: पड़ोसियों ने हाथ-पैर बांधकर पीटा, महिला अस्पताल में भर्ती

bettiah-neighbors-tied-hands-and-feet-beat-them-fiercely

बेतिया में मंगलवार रात पड़ोसियों ने एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल महिला को इलाज के लिए परिजनों ने बेतिया के जीएमसीएच में भर्ती कराया. मामला जिले के नौतन थाना क्षेत्र के धूमनगर कचहरी टोला की है.

आपको बता दें कि महिला मंगलवार की रात अपने घर में 20 साल के बेटी और बहू के साथ सोई थी. इस दौरान गांव के शमशाद, नौशाद समेत उनके परिजन घर में घुस आए. यहां महिला के साथ मारपीट कर उसे जबरदस्ती अपने घर ले गए. इसके बाद हाथ-पैर बांधकर उसकी फिर से पिटाई की. आरोपियों ने पहले से ही चार अलग-अलग ओझा को बुला रखा था. सुबह में जब ग्रामीण वहां पहुंचे तब ओझा ने कहा कि महिला डायन नहीं है. इसके बाद आरोपियों ने उसे छोड़ दिया.

गांव के लोगों का कहना है कि महिला जादू-टोना करती थी. वहीं महिला ने बताया कि उसके पति और बेटे दूसरे प्रदेश में काम करते हैं. बुधवार की सुबह गांव वालों के सामने ओझा के कहने पर पीड़िता को छोड़ा गया. उसे जीएमसीएच के महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है. महिला का बयान दर्ज कर नौतन पुलिस को भेजा जाएगा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp