Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ईद और राखी का त्योहार नहीं है भाईजान को पसंद !

Bhaijaan does not like the festivals of Eid and Rakhi !

सलमान खान मुस्लिम धर्म से है पर हर धर्म का सम्मान करते हैं.मुस्लिम धर्म के होने बाद भी भाईजान भी दिवाली हो या ईद हर त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं.ऐसे में सलमान खान से जुड़ी एक चौकाने वाली बात सामने आई है .मीडिया में यह बात है की एक्टर राखी और ईद का त्योहार बिल्कुल भी पसंद नहीं है.जी हां इस बात का  खुलासा खुद एक्टर की तरफ से हुआ है.

दरअसल ,एक न्यूज़ चनील से दिए गए इंटरव्यू में खुद भाईजान ने यह कहा है की उन्हें ईद और राखी का त्योहार पसंद नहीं है.वही  सलमान खान ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई राज खोले थे. इसी दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें ईद और राखी का त्योहार पसंद नहीं है.उन्होंने बताया की‘ईद पर उन्हें हमेशा से ही ईद मिलती रही है. लेकिन सच कहूं तो मुझे ईद और राखी बिल्कुल पसंद नहीं है.’

बताते चले की एक्टर ने यह भी बताया की ‘ईद और राखी पर दोनों बहनों की वजह से काफी खर्चा हो जाता है. उनकी वजह से बहुत फटका लगता है मुझे.’हालांकि यह बाटें सलमान खान ने मजाक में बोली हैं पर इस बयान पर सभी अब कमेंट कर रहे हैं.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp