Join Us On WhatsApp
BISTRO57

BIG BREAKING: एक साथ 9 बारातियों की मौत से शादी की खुशी मातम में बदली,जानें वजह..

BIG BREAKING: 9 wedding guests died, wedding happiness turne

BREAKING NEWS:- शादी की खुशी चीत्कार में बदल गयी क्योंकि शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे बारातियों से भरे एक वैन को ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही 9 बारितियों की मौत हो गयी,वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल  के साथ ही दूल्हा और दुल्हन के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है.

यह हादसा(accident) राजस्थान(rajsthan) के झालावाड़ जिले में हुई है.यहां के एकलेला थाना क्षेत्र के भोपाल मार्ग पर बारातियों से भरी वैन को एक तेज रफ्तार ट्राली ने टक्कर मार दी, जिसमें एक साथ नौ लोगों की जान चली गई।हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामला की छानबीन कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार बाराती मध्यप्रदेश के डूंगरी से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर डुगरगांव लौट रहे थे। इस दौरान एनएच 52 पर पचोला पास हादसा हो गया .


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp