Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिजली विभाग की तरफ से बिहार के बिजली उपभोक्तओं को मिली बड़ी राहत

Big relief to the electricity consumers of Bihar from the el

अब  बिहार के बिजली उपभोक्तओं को एक बड़ी खुशखबरी सरकार की तरफ से दी गई है जहां अब बिजली बिल में बचत होगी। ये निर्णय बिजली बोर्ड  के तरफ से लिया गया है जहां बिजली खपत के इस्तेमाल में बचत देखने को मिलेगी साथ हीं बिजली बिल भी काम आएगा। बता दे की वित्तीय वर्ष 2023-24  में बिजली बिल की दरों के में बदलाव किया गया था , जिसमे 200 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल के बाद बिजली उपभोक्तओं को अप्रैल माह से फायदा देने की बात कही गई थी. 


बिजली उपभोक्तओं को पिछले साल के तुलना में इस साल बिजली दर में 55 पैसे प्रति यूनिट की बचत मिली है , जहां बात करे पीछे साल की तो बिजली उपभोक्तओं  को 200 यूनिट से ज्यादा  बिजली इस्तेमाल करने पर 6.22 रुपए प्रति यूनिट देना पड़ता था लेकिन अब लोगों को केवल 5.67 रुपए प्रति यूनिट देना पड़ता है। 


बता दे की बिजली उपभोक्तओं को इस वर्ष 200 यूनिट से अधिक बिजली बिल इस्तेमाल वाले स्लैब को हटाए जाने की वजह से  मिला है। जो बिजली घरेलू इस्तेमाल होते हैं उसमे भी दो स्लैब बनाए गए हैं जिसमे 100 यूनिट तक  एक स्लैब और 100 यूनिट के ऊपर एक स्लैब रखा गया है , 100 यूनिट तक अनुदान रहित 4.27 रुपए और 100 यूनिट से ऊपर 5.67 रुपए प्रति यूनिट बिल बनाया गया है। वही बता दे की पीछे वर्ष तीन स्लैब थे जिसमे तीनों स्लैब  की बिजली बिल का दर अलग अलग होता था । आकड़ों के अनुसार राजधानी पटना समेत पूरे राज्यभार मएओन कुल एक करोड़ 80 लाख बिजली उपभोक्ता है, जहां 70 फीसदी से अधिक लोग शहरी छेत्र में आते हैं और 200 यूनिट से अधिक बिजली का इस्तेमाल इन्ही लोगों द्वारा किया जाता है । 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp