Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक में 27एजेंडा पर लगी मुहर

Bihar mntriprishd ki baithk me 27aejenda pr lgi muhar

नीतीश कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय 



 27 एजेंडा पर मोहर लगी है.



 पंचायत निर्माण कार्य मैन्युअल को स्वीकृति दी गई है



 बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को स्वीकृति 


 ममता प्राप्त राजनीतिक दलों के कार्यालय हेतु आवंटित आवासीय भवन के नवीकरण की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है



 जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत सासाराम शहर के लिए सोन नदी से जल को पेयजल के रूप में देने को लेकर 1347 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है


 बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तहत 301 पदों का सृजन किया गया है नियुक्ति होगी


 नालंदा के बिहार राज्य खेल अकादमी में एकाशी पदों पर नियुक्ति होगी



 श्री संतोष कुमार सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को बर्खास्त कर दिया गया है



 माननीय न्यायाधीशों के लिए गर्दनीबाग में 20 आवासों का निर्माण किया जाएगा इसको लेकर 75 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है


 जिला परिषद भु संपदा लीज नीति 2024 को स्वीकृति दी गई है 


 अल्पसंख्यक विभाग के अंतर्गत जमुई नालंदा और कैमूर में अल्पसंख्यक विद्यालय भवन का निर्माण होगा



 बिहार वेब मीडिया संशोधन नियमावली 2024 को स्वीकृति दे दी गई है





 नीतीश कैबिनेट ने एक और बड़ा निर्णय लिया है  



 Bh सीरीज के गाड़ियों का  साथ 14 सालों के लिए टैक्स लेने पर मंजूरी दी गई है




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp