Join Us On WhatsApp
BISTRO57

गोड्डा के कांग्रेस उम्मीदवार के भाई इंस्पेक्टर दिलीप यादव के खिलाफ भाजपा पहुंची चुनाव आयोग।

BJP Complaint on Godda Dilip Yadav

गोड्डा लोक सभा के  कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव और उनके भाई इंस्पेक्टर दिलीप यादव के खिलाफ भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व मे चुनाव आयोग मे शिकायत दर्ज कराया है। 


सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की दुमका जिला के सरैयाहाट थाना के जोकेला गांव मे नीलकंठ यादव नामक व्यक्ति की हत्त्या हो गयी थी और तब प्रदीप यादव के भाई इंस्पेक्टर दिलीप यादव उस गाव मे नीलकंठ यादव के घर पहुँच गए और बताये की वे ही इस हत्याकांड का जांच कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कहा दिलीप यादव किसके कहने पर नीलकंठ यादव के घर गए थे? 

दिलीप यादव का तबादला सी आई डी मे किसने कराया? 

2005 से ही येन केन दिलीप यादव हमेशा चुनाव के समय गोड्डा तबादला कर दिया जाता है इसका भी जांच होना चाहिए। 

प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग किया की गोड्डा कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप यादव, उनके भाई इंस्पेक्टर दिलीप यादव और इस पूरे प्रकरण मे कौन कौन शामिल है उन सब का जांच हों। दिलीप यादव के खिलाफ पूर्व मे भी शिकायत भाजपा ने शिकायत दर्ज कराई थी तब दिलीप यादव का तबादला हुआ था पर तबादला कोई कारवाई नहीं होता उनका निलंबन की मांग की गयी है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा की अभी दिलीप यादव देवघर एम्स मे भर्ती होने के लिए उपाय कर रहे हैं ताकि फिर गोड्डा क्षेत्र मे जाकर चुनाव को प्रभावीत करें। 

अतिरिक्त मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्रीमती नेहा अरोड़ा ने मामले मे जांच के आदेश दिया है। 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp