Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड में समाज के सभी वर्ग समुदायों से प्रत्यक्ष एवं डिजिटल माध्यम द्वारा पार्टी लेगी सुझाव, सर्व स्पर्शी ,सर्व समावेशी संकल्प पत्र बनाएगी भाजपा....

BJP in Jharkhand Society

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा जनाकांक्षाओं के अनुरूप सर्व स्पर्शी,सर्व समावेशी संकल्पपत्र बनाएगी। श्री मरांडी आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।  भाजपा को कहती है वह करती है। पार्टी अपने संकल्पों को सिद्धि तक ले जाने की दिशा में सार्थक पहल और प्रयास करती है।

आगामी विधानसभा चुनाव में भी पार्टी जो वादा करेगी उसे पूरी तरह जमीन पर उतारेगी।हम ठगबंधन की तरह जनता के सामने झूठे वादे नही करते ।


बाबूलाल मरांडी ने एमएलएम एलआपकहा कि पार्टी की घोषणा पत्र समिति विधायक अनंत ओझा के संयोजकत्व में इस कार्य को कर रही है।आगामी दिनों में प्रत्येक जिलों में घोषणा पत्र निर्माण समिति की ओर से प्रांत स्तरीय तीन तीन नेताओं का प्रवास होगा जो समाज के अलग अलग समूह,वर्ग से संवाद स्थापित कर सुझाव संग्रह करेंगे। सभी मंडलों में *घोषणा पत्र सुझाव पेटी* में  पत्रक के माध्यम से लिखित सुझाव भी लिए जायेंगे।

उन्होंने कहा कि समिति के कार्यकर्ता अनुसूचित जाति, जनजाति,पिछड़ा वर्ग,किसान,महिला,युवा,खिलाड़ी, व्यापारी,व्यावसायिक संगठन,उद्योग समूह,हॉस्टल में निवास करने वाले छात्र,निजी शिक्षण संस्थान,लोक कलाकार, कर्मचारी संगठन,सेवा निवृत कर्मचारी संगठन,दिव्यांग जन,संगठित,असंगठित मजदूर संगठन,स्वयंसेवी संस्थाओं,पंचायती राज प्रतिनिधि,फुटपाथ विक्रेता,ऑनलाइन ट्रेडिंग वर्कर्स,ग्राम प्रधान,मुंडा, मानकी, पाहन,बैगा,आंगनबाड़ी,सेविका, सहायिका,रसोइया,सभी क्षेत्र,वर्ग से सुझाव लिए जाएंगे।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp