Join Us On WhatsApp
BISTRO57

परिवर्तन यात्रा में अब तक 17 लाख से भी ज्यादा लोगों की भागीदारी रही,परिवर्तन यात्रा का समापन हजारीबाग में 2 अक्टूबर को, प्रधानमंत्री आएंगे...

BJP Parivartan Yatra Ending Ceremony by PM

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा..बीस सितंबर से परिवर्तन यात्रा प्रारंभ हुई संथाल के भोगना डीह से गृह मंत्री अमित शाह ने शुरुआत किया..चतरा के इटखोरी से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रारंभ हुई। ठीक उसी प्रकार कोल्हान और द छोटानगपुर से यात्रा प्रारंभ हुई है। सभी विधानसभा से यात्रा गुजर रही है। अभी तक 74 विधानसभा से यात्रा गुजरी  । पूरी यात्रा सफल रही मौसम खराब रहने के बावजूद यात्रा सुचारू ढंग से संचालन हो रहा है। 

यात्रा का समापन हजारीबाग में होगी और उसमें पीएम भी शरीक होंगे., यात्रा के दौरान जो जनता की राय दिया है उसमे सभी लोगों ने सिर्फ यही कहा है की सत्ता का परिवर्तन होना चाहिए. परिवर्तन करने का अब समय आ गया है जनता का यही राय है. मैने सीएम को पत्र लिखा है दारू बेचना बंद चाहिए। आज मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज कराया गया । 

मईया सम्मान यात्रा पर कहा लोगों द्वारा भीड़ जुटाई जा रही ।  

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp