Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार में बालू के वर्चस्व की जंग, दो गुटों के बीच 50 राउंड फायरिंग

Bloody war on sand in Bihar

बिहार में एक बार फिर बालू को लेकर खूनी जंग देखने को मिली है. भोजपुर जिले के कोईलवर में बालू के धंधे में वर्चस्व की जंग हुई, इस दौरान दो गुटों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. दो लोगों की मौत की खबर है. वहीं करीब 6 अन्य लोग गोली लगने से घायल हुए है. घायलों का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है. 


50 राउंड गोली चलने की सूचना है 

जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में मारे गए और घायल हुए सभी लोग सारण जिले के डोरीगंज इलाके के रहने वाले हैं. यह घटना कोईलवर के कमालुचक दियारा में गुरुवार सुबह हुई. दोनों गुटों की तरफ से करीब 50 राउंड गोली चलने की सूचना है. गोलीबारी की खबर मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलीबारी में मारे गए दोनों मजदूर थे. उनकी मौत के बाद परिजन में मातम छा गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हालांकि, पुलिस के अधिकारी इस मामले पर अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp