Join Us On WhatsApp
BISTRO57

BREAKING: शिक्षक की मौत के बाद ACS केके पाठक एवं मुजफ्फरपुर DM के खिलाफ केस,जानें पूरा मामला

BREAKING: Case against ACS KK Pathak and Muzaffarpur DM afte

MUZAFFARPUR:-बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है जहां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक,जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.यह केस लू लगने से हुई एक शिक्षक की मौत को लेकर दर्ज कराया गया है.मृतक शिक्षक के परिजन ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद पत्र दायर कर कार्रवाई की मांग की है.


ये खबर भी पढे़ं :स्कूल से लौट रहे शिक्षक की लू लगने से हुई मौत,तो ACS KK पाठक आ गए निशाने पर..

यह परिवाद पत्र मृतक शिक्षक अविनाश कुमार अमर के साला  पारितोष कुमार ने मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में दायर किया है.इस परिवाद पत्र में पारितोष ने आरोप लगाया है कि शिक्षा विभाग पहली बार गर्मी छुट्टी में शिक्षकों को स्कूल बुला रही है .इसी आदेश का पालन करने के लिए उनके बहनोई मटिहानी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक अविनाश कुमार ड्यूटी पर गए थे और फिर स्कूल से लौटने के दौरान लू लगने से उनकी मौत हो गई.उनकी मौत के लिए शिक्षा विभाग और स्थानीय जिलाधिकारी दोषी हैं.इसलिए एसीएस केके पाठक,जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई की जाय.  


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp