Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चक्रधरपुर रेल मंडल में मालगाड़ी हुई डिरेल, कई रेलगाड़ियों का बदला गया रास्ता...

Chakradharpur Goods Rail Derail

क्रधरपुर मंडल के अंतर्गत मानीकुई - चांडिल रेलखंड पर मालगाड़ी के डिरेलमेंट की वजह से ट्रेन संख्या 18185 टाटानगर - गोड्डा वाया मूरी यात्रा प्रारंभ दिनांक 30/09/2024 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 04 घंटे विलम्ब से अर्थात 18:15 बजे टाटानगर से प्रस्थान करेगी।


*ट्रेनें रद्द रहेंगीं।*

चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत मानीकुई - चांडिल रेलखंड पर मालगाड़ी के डिरेलमेंट की वजह से निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेंगीं।


1) ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर - हटिया एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 30/09/2024 को रद्द रहेगी।


2) ट्रेन संख्या 08151 टाटानगर - बरकाकाना यात्रा प्रारंभ दिनांक 30/09/2024 को रद्द रहेगी।


3) लिंक रेक अनुपलब्ध होने की वजह से ट्रेन संख्या 08152 बरकाकाना - टाटानगर यात्रा प्रारंभ दिनांक 01/10/2024 को रद्द रहेगी।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp