Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड की जानत को अब मिलेगी इतनी यूनिट बिजली मुफ्त !

Champai Sorean Cabinet

झारखंड में आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसके बाद कुल 29 प्रस्तावों पर  मुहर लगाई गई है.इस सभी 29 प्रस्तावों में से एक बेहद एहम मुद्दा रहा .बता दे की अब झारखंड की जनता को 125 यूनिट बिजली सरकार मुफ्त में देने वाली है.पहले राज्य में 100 यूनिट बिजली फ्री में दी जाती थी लेकिन अब इसमें इजाफा करते हेउ 125 यूनिट कर दिया गया है.वही बता दे की इस योजना का फैयदा कुल 29 लाख  उपभोक्ताओं को मिलने वाला है.खबरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है की मुफ्त बिजली के लिए राज्य सरकार 2700 करोड़ रुपए बतौर सब्सिडी जेबीएनएल को देने का प्रस्ताव भी आगे चल के ला सकती है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp