Join Us On WhatsApp
BISTRO57

विधानसभा में बोले चंपई सोरेन, 'मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं'.....

Champai Soren said in the Assembly, 'I proudly say that I am

झारखंड में नई सरकार का गठन हो गया है. चंपई सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में नई सरकार बनाई गई है. वहीं, आज फ्लोर टेस्ट का दिन है. विधानसभा में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपनी सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले राज्य विधानसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने खुद को हेमंत सोरेन पार्ट-2 बताया. चंपई सोरेन ने कहा कि, हेमंत सोरेन का चंपई सोरेन दूसरा पार्ट है. कहा कि, 'मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं.' आज पूरा देश देख रहा है कि किस तरह से हेमंत सोरेन के साथ अन्याय हो रहा है. आप किसी भी गांव में चले जाएं, हर घर में आपको हेमंत सोरेन की योजनाएं मिलेंगी.

हेमंत सोरेन की जमकर की वाहवाही

चंपई सोरेन ने यह भी कहा कि, जो यहां की शिक्षा, यहां की कृषि और यहां की स्थिति को भांप कर जो उन्होंने सर्वजन पेंशन योजना शुरू किया. जिस गांव में अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी नहीं पहुंचते थे वो सभी आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत एक-एक परिवार की तकलीफ को जानने लगी और उसे दूर करने लगी. कई परिवार को उन्होंने इस योजना से जोड़ने का काम किया.' अपने भाषण के दौरान चंपई सोरेन ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन द्वारा राज्य में चलाई गई योजनाओं की तारीफ की. बता दें कि, इस दौरान पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी झारखंड विधानसभा में मौजूद थे.

बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

चंपई सोरेन ने हेमंत सोरेन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, कहा कि देश में जो केंद्र सरकार के महाराज बैठे हुए हैं, उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया. जब-जब यहां के आदिवासी नेतृत्व अपनी क्षमता बढ़ाते हैं तो उस नेतृत्व को दबाने का प्रयास किया जाता है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि, 'आज पूरा देश देख रहा है कि हेमंत सोरेन के साथ किस तरह अन्याय हो रहा है. आप आज अगर किसी भी गांव में जाएंगे तो वहां हर घर में हेमंत सोरेन को पाएंगे.' बता दें कि, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने इससे पहले विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव भी रखा था. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp