Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पहले चरण के मतदान से पहले CM नीतीश ने की अहम बैठक,JDU नेताओं के दिए कई टिप्स

CM Nitish held an important meeting before the first phase o

PATNA:-पहले चरण के 4 सीटों पर मतदान से ठीक एक दिन पहले बिहार के सीएम सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यलाय में बड़ी बैठक की है और चुनाव को लेकर बड़े पदाधिकारी से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता तक को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

पार्टी कार्यालय मे आयोजित चुनाव अभियान समिति की बैठक में नीतीश कुमार के साथ ही पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह,प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं मंत्री विजय चौधरी समेत कई नेता शामिल हुए.इसमें चुनाव में पार्टी की तरफ से किए जा रहे प्रचार एवं अन्य एक्टिविटी पर चर्चा की.

बताते चलें कि पहले चरण में 19 अप्रैल को बिहार की चार सीटों पर वोटिंग होनी है। गया,औरंगाबाद,नवादा और जमुई में मतदान होना है.हलांकि इस चरण में जेडीयू के कोई कंडीडेट नहीं है,पर मतदान के दिन जेडीयू के कार्यकर्ताओं को भी अलर्ट रहने को कहा गया है ताकि एनडीए के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित की जा सके.

इस दौरान नीतीश कुमार ने आरजेडी के पूर्व सांसद बुलो मंडल को जेडीयू की सदस्यता दिलाई है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp