Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड के कोयलांचल में एक कोरोना के मरीज़ को चिकित्सकों की देखरेख में केंद्रीय अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।

Corona Active in Jharkhand

कोरोना फिर से सक्रिय होते नज़र आ रहा है,कोयलांचल में एक शख्स के कोरोना पोस्टिव होने की सूचना आई है। उसे चिकित्सकों की देखरेख में केंद्रीय अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।

सिविल सर्जन डॉ. चंद्र भानु प्रतापन ने बताया कि पश्चिम बंगाल से एक BCCL कर्मी आया है। उसमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। उसे इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है।

मरीज के बंगाल से धनबाद तक की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इससे यह पता चल सके कि उक्त संक्रमित व्यक्ति ने किन-किन लोगों से किस-किस स्थान पर मुलाकात की और साथ में रहा, ताकि उसके संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जांच कराई जा सके।

जिले के स्वास्थ्य विभाग की एक टीम BCCL के साथ मिलकर इस कार्य में लगी हुई है। जल्द ही पूरी जानकारी सामने आएगी।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp