Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दलजीत कौर शादी के लिए किया गया था मजबूर...

Daljeet Kaur was forced to marry...

दलजीत कौर टीवी सीरियल की जानी-मानी हस्ती हैं जो अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है.हाल ही में एक्ट्रेस ने दूसरी शादी रचाई थी जिसके बाद वो काफी सुर्ख़ियों में रही,इस बीच बता दे की एक्ट्रेस से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है जहां एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी असफल हो चुकी है. हालांकि,अपनी दूसरी शादी टूटने के बाद भी एक्ट्रेस अभी तक इस शादी को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रही हैं.बता दे की दलजीत कौर के दुसरे पति निखिल पटेल ने शादी को मानने से इनकार कर दिया . जिसके बाद यह कहा जा रहा है की केन्या की फिजियोथेरेपिस्ट सफीना नजर के साथ उनका अफेयर चल रहा है. इस मामले पर दलजीत कौर ने FIR दर्ज कराई और फिर निखिल पटेल ने भी अपने तरफ से एक बयान जारी कर दिया है.

दलजीत कौर के दुसरे पति निखिल पटेल ने अभिनेत्री को 'झूठा' करार दे दिया दलजीत कौर ने उन पर पलटवार करते हुए तीन महिलाओं को धोखा देने और साथ ही उनका अकाउंट हैक करने का आरोप लगाया है .अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दलजीत कौर ने एक लंबा-चौड़ा बयान जारी किया .इस बयान में उन्होंने निखिल पटेल की आलोचना की है .बता दे की कैसे निखिल ने दुबई में उनसे पहली बार मिलने पर उनके साथ थ्री-टाइमिंग की थी ,इस  बात का जिक्र भी इस पोस्ट में किया गया है.अपने नोट में अभिनेत्री ने लिखा था कि उन्होंने निखिल की एक्स वाइफ से भी बात की और उनसे पूछा कि क्या वह निखिल की जिंदगी में वापस आना चाहेंगी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. दलजीत ने कहा कि उन्होंने निखिल और उनकी पहली पत्नी के तलाक के कागजात देखे हैं और वह सफीना नजर की तरह घर तोड़ने वाली नहीं हैं.





bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp