Join Us On WhatsApp
BISTRO57

'दंगल गर्ल' सुहानी भटनागर ने मात्र 19 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा .

'Dangal Girl' Suhani Bhatnagar said goodbye to the world at

फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने महज़ छोटी उम्र में ही बहुत बड़ा नाम कमाया है इन्ही में से एक थी जानी-मानी एक्ट्रेस सुहानी भटनागर जिनको अपने आमिर खान की फिल्म "दंगल" में  देखा होगा.सुहानी ने दंगल फिल्म में जूनियर बबीता फोगाट के किरदार को निभाया था. ख़बरों की माने तो सुहानी का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था जिस वजह से उनको पैर में फ्रैक्चर भी आया था. 



सुहानी मूल रूप से फरीदाबाद की रहने वाली थी. उनके निधन की खबर से पुरे फिल्मी जगत के साथ उनके चाहने वाले भी सदमे में है. बता दे की कहा ये जा रह है की जब सुहानी का एक्सीडेंट हुआ था  उनका इलाज करवाया जा रहा था जिस दौरान  उन्हें जो  दवाएं दी गई थी  उसी के हैवी दोज के वजह से उनके शरीर में पानी भरने लगा था जिसकी वजह से लंबे समय से उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. सुहानी केवल 19 साल की थी और फिल्मी दुनिया में एक बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया करती थी. सुहानी को पढ़ने का बेहद शौक था और अपनी पढ़ाई को देखते हुए उन्होंने फिल्मी दुनिया से दुरी बना ली थी एक इंटरव्यू में सुहानी ने बताया था की वो जब तक अपनी पढ़ाई  पूरी नहीं कर लेती वो फ़िल्मी दुनिया से दूर रहेंगी .


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp